Rakhi Sawant Fake Marriage REVEALED, Husband Ritesh का खुला राज | Boldsky

2021-01-19 2

In 2019, Rakhi Sawant announced that she got married to a UK-based NRI. She is currently in Bigg Boss 14 house talking about her husband and how she misses him. But Rakhi's latest husband stunt is a bit too much to digest. It’s not surprising that she tries to take the media for a ride over and over again.

डांसर और एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर ही अपने अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बिग बॉस के घर में फैंस को एंटरटेन कर रही राखी पछले दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रही. राखी के पति की तस्वीरों का सभी को इंतजार रहा जो कि कभी सामने नहीं आई, यहां तक की शादी की तस्वीरों में भी सिर्फ दुल्हन बनी राखी ही दिखाई दीं. कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबरें सामने आई थीं कि राखी सावंत के पति बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने वाले हैं। मेकर्स ने रितेश को बिग बॉस 14 में लाने का फैसला किया है, जो कंटेस्टेंट के तौर पर घर में एंट्री मारेंगे। इसी बीच अब बड़ा खुलासा हुआ है कि राखी ने असलीयत में कोई शादी की ही नहीं.

#rakhisawant #rakhisawantWedding

Videos similaires